आयुष विवि के लिए नए कुलपति की तलाश, राज्यपाल ने बनाई कमेटी…
आकाशवाणी.इन
रायपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के लिए नए कुलपति की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। गुरुघासी दाव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक आईएएस भोसकर विलास संदिपान और डॉ. एसके सारस्वत को सदस्य बना गया है। डॉ. सारस्वत मध्य प्रदेश में संचालक चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य पदों पर रह चुके हैं। यह कमेटी नए कुलपति के लिए 3 नामों का पेनल राज्यपाल को सौंपेगी।
बता दें कि आयुष विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति डॉ. एके चंद्राकर का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। डॉ. चंद्राकर को जनवरी 2019 में कुलपति बनाया गया था।
