Thursday, April 24, 2025
कोरबा न्यूज़

प्रेस क्लब में शाेक सभा आयाेजित कर पत्रकाराें के दिवंगत परिजन काे दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

काेरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में मंगलवार 10 जनवरी काे सामान्य सभा की बैठक के समापन के बाद प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकाराें के पिछले दिनाें दिवंगत हुए परिजन के लिए शाेक सभा रखी गई। जिसमें प्रेस क्लब के सदस्य क्रमश: पत्रकार ई. जयन की माता स्वर्गीय प्रेमा सी. एलियास, पत्रकार सुखसागर मन्नेवार के छाेटे भाई स्वर्गीय ज्याेतिसागर मन्नेवार व महिला पत्रकार निर्मला शर्मा के बड़े भाई स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर दाे मिनट का माैन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना की गई। शोक सभा के दाैरान प्रेस क्लब की कार्यकारिणी समेत सभी सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित थे.