SECL मुख्यालय में हरित माइनिंग पर अभिनव कार्यशाला-इम्मा बिलासपुर चैप्टर के तत्वावधान में आयोजन
आकाशवाणी.इन
बिलासपुर, एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में “हम -21 दिन” (हरित माइनिंग -21 दिन) अभियान की शुरुआत की जा रही है । इस संबंध में आज मुख्यालय बिलासपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह आयोजन इम्मा बिलासपुर चैप्टर के तत्वावधान में हुआ जिसमे एसईसीएल मुख्यालय के इम्मा पदाधिकारी मौजूद थे।इस मीटिंग में चैप्टर के आजीवन संरक्षक सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा अपने निदेशक मंडल तथा सीवीओ के साथ उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया कि एसईसीएल कर्मी अपने कार्यस्थल पर पर्यावरण हितैषी उत्पादन बढ़ाने वाले कार्य का स्वयं चयन कर उसका 21 दिन अर्थात 11 फरवरी,2024 तक अभ्यास करेंगे ताकि वह आदतों में शुमार हो जाए । इसका सकारात्मक असर 12 फरवरी को कम्पनी में शुरू हो रहे उत्पादन उत्पादकता दिवस पर पड़ेगा तथा इससे वित्तीय वर्ष के बचे दिनों में उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में आसानी होगी । आयोजन में सभी निदेशक गण तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी ने इस मुहिम की तारीफ के साथ सफलता हेतु सार्थक निर्देश दिए।
सीएमडी एसईसीएल डॉक्टर प्रेम सागर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बदलाव के लिए कुछ जरूरी चीजों में से प्रमुख है एक सक्रिय, समर्पित टीम और एक उद्वेलक जो सभी को समय-समय पर जागृत करे । उन्होंने इस अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया तथा इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाओं के साथ सभी को कड़े मेहनत के लिए प्रेरित किया।
सभा का संचालन बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने किया।
