Wednesday, March 26, 2025
Rahul Vermaआकाशवाणी.इनछ.ग.रायपुर

साय कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र और राजिम कुंभ पर होगी चर्चा, कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद

आकाशवाणी.इन

रायपुर, सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज  24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होगी। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 5 फरवरी से शुरू होने वाला है। बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही बजट सत्र और राजिम कुंभ को लेकर भी मंथन किया जाएगा।वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं इस कैबिनेट बैठक में सीएम साय और मंत्रियों के बीच धान की कीमत की अंतर की राशि का भुगतान और महतारी वंदन योजना पर भी मुहर लग सकती है।बता दें कि सत्ता में आते ही डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को आवास देने की वादे को पूरा कर दिया है और जल्द ही अन्य वादों को पूरा करने को लेकर मंथन किया जा रहा है।