Tuesday, March 18, 2025
Rahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छ.ग.

एनटीपीसी के भूविस्थापितों का आमरण अनशन 30 से

आकाशवाणी.इन

कोरबा, शहर के आईटीआई तानसेनचौक पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देरहे एनटीपीसी संयंत्र से प्रभावितचारपारा के भूविस्थापितों ने 30जनवरी से आमरण अनशन परबैठने का निर्णय लिया है। संयंत्र सेप्रभावित भूविस्थापित राजन पटेल नेबताया कि पूर्व में प्रशासन वएनटीपीसी प्रबंधन को ज्ञापनदे चुके हैं। मगर उनके रोजगार कीमांग अब तक पूरा नहीं हुआ है।साल 2015 में एनटीपीसी सीपत मेंभूविस्थापितों को नौकरी दी गई है।इसी के अनुसार उन्हें भी नौकरीमिले। इस मांग को लेकर 30जनवरी को आमरण अनशन बैठेंगे।