Friday, March 21, 2025
Rahul Vermaआकाशवाणी.इनछ.ग.रायपुर

महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सुश्री अलका लांबा का छत्तीसगढ़ प्रवास 28 जनवरी को

आकाशवाणी.इन

रायपुर, महिला कांग्रेस की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री अलका लांबा दिनांक 28 जनवरी को नियमित विमान से दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं।लोकसभा चुनाव के पूर्व उनका यह दौरा महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं में सक्रियता तथा नई ऊर्जा संचारित करने हेतु रहेगा।

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने बताया कि 29 जनवरी को धमतरी में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने मीटिंग ले कर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।तथा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से अपील की है ।