ग्राम पंचायत हरदी बाजार पंचायत भवन में हर्ष उल्लास के साथ फहराया तिरंगा झंडा
आकाशवाणी.इन
हरदीबाजार, हरदी बाजार पंचायत भवन प्रांगण में गणतंत्र दिवस के 75 वा वर्ष गांठ पर पंचायत सरपंच सचिव व पंच तथा गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़े हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, मां सरस्वती, बाबा भीमराव अंबेडकर, छत्तीसगढ़ महतारी, एवं अमर शहीदों की याद करते हुए पूजा अर्चना कर श्री फल तोड़कर गांव के मुखिया सरपंच अनसुइया कंवर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा राष्ट्रगान कर जयकारा लगाया गया।
इस दौरान उप सरपंच गणेशराम जगत, मदन मोहन सिंह (बेचू गौटिया),जनपद सदस्य अनिल टंडन ,पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, भाजपा जिला मंत्री नरेश टंडन ,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल,ईश्वर राठौर, शांतिलाल टंडन, महेंद्र राठौर, संतोष श्रीवास, शिवनारायण राठौर, हीरालाल अहीर, इंद्र भूषण ओढ़े,सचिव बिसाहू सिंह राज,उमेश भारद्वाज,कृष्णा मराबी , समारू कैवर्त,श्यामलाल मधुकर,कांति मधुकर,शशि राठौर, सकून बाई,मोगरा यादव,राम बाई कैवर्त,सुनीता कंवर, सहित महिलाएं पंचगढ़ ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
