Wednesday, March 19, 2025
UTTARPRADESHआकाशवाणी.इन

Accident News :स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो बच्चों और एक ड्राइवर की मौत….

आकाशवाणी.इन

बदायूं, यूपी के बदायूं में एक स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को यहां एक स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो बच्चों और एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना सुबह 9.45 बजे बरेली-मथुरा रोड पर हुई जब वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद रोडवेज बस ने भी वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक उमेश (30), उसके बेटे (2) और छह साल के बच्चे की मौत हो गई। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने बताया कि ये बच्चे बुटला दौलतपुर के कैप्टन गजराज सिंह मेमोरियल स्कूल के छात्र थे।