Wednesday, March 19, 2025
AccidentNATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे की भी हालत गंभीर

आकाशवाणी.इन

अलवर, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे नौगांवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल में चल रहा है।

इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज बड़ौदामेव हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन उनको भी इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है। कार मानवेंद्र सिंह ही चला रहे थे और पत्नी चित्रा सिंह उनके बगल वाली सीट पर बैठी थीं. मानवेंद्र के बेटे हमीर सिंह और ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे थे।