Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनगौरेला-पेंड्रा-मरवाही

शिक्षा विभाग के कर्मचारी को निलंबित करने का जारी हुआ आदेश, शिक्षकों व स्कूली बच्चों से दुर्व्यवहार के मामले में की जाएगी कार्रवाई

आकाशवाणी.इन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, शराब पीकर स्कूल में गाली गलौज करने वाले चपरासी को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी भृत्य को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल के भृत्य सुधीर कुमार कुजुर के खिलाफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत मिली थी कि वह शराब के नशे में स्कूल आता है। इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारी से भी की गयी थी। नशे की हालत में भृत्य स्कूली बच्चों से भी गाली गलौज करता था, वहीं शिक्षकों से भी अभद्रता करता था।

भृत्य की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिये गये थे, बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने भृत्य को निलंबित करने का आदेश दिया है।