Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

BREAKING:पुलिस चौकी में बवाल करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार,कच्ची शराब पकड़ने की बात को लेकर मारपीट

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  कटघोरा पुलिस थाना की जटगा चौकी में घुसकर हंगामा और मारपीट करने के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें आठ पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुड़िया, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/2024 धारा 452, 147, 186, 353, 332, 294, 506, 323, 427 भादवी कायम का विवेचना में लिया गया था।बाद में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नारायण मरकाम, सुरेश कुमार मरकाम, सुरेश्वर सिंह तंवर, रामवीर गौड़, मनीराम, अमर सिंह मरकाम, नरेश सारथी, राजेंद्र कुमार सारथी, उर्मिला सारथी, रसियारो सारथी, लक्ष्मी कंवर तथा उर्मिला सारथी को गिरफ्तार किया गया है।

सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकतें रिकॉर्ड होने के बाद आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।