श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे विधायक प्रेमचंद पटेल कहा राम को मानते हो तो राम की मानना भी सीखो
आकाशवाणी.इन
कोरबा, शुक्रवार को बाकी मोंगरा पर चल रही छठे दिन की श्रीमद् भागवत कथा पर व्यास पीठ की पूजा अर्चना करने के लिए बीजेपी के विधायक प्रेमचंद पटेल पहुंचे। व्यासपीठ की पूजान अर्चना के बाद विधायक प्रेमचंद पटेल ने नगर के मेन मार्केट पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात के बाद में कहा कि हमें अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ में आगे बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि अगर हम राम को मानते हैं तो राम की मानना भी चाहिए, क्योंकि भगवान कृष्ण ने पापियों का नाश करने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया और राम ने अपने जीवन में मर्यादा का पालन किया। इसलिए भगवान के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि मनुष्य को संघर्ष के साथ-साथ मर्यादा में भी रहकर कार्य करना चाहिए। श्री पटेल ने आगे कहा उदबोधन में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करने की सलाह दी पहुंच गए यहां उन्होंने व्यासपीठ को नारियल भेंट किया। आयोजक मोगरा के ग्राम जनों द्वारा पं. भोलानाथ पांडे के माध्यम से उनका साल श्रीफल से सम्मान किया गया। उन्होंने भी कथा वाचक को पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ दिलीप पटेल मन्नू राठौर उदय शर्मा गंगाबाई जायसवाल सुरेश विंद्यराज रहे एवं ग्रामीणों में भी अत्यंत हर्ष और उत्साह का संचार बना रहा ।
