Wednesday, March 19, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक जिला पंचायत सभाकक्ष में आज 12 बजे करेंगी सुनवाई

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

जिले में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई राज्य महिला आयोग द्वारा 17 जनवरी को की जाएगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक तथा आयोग के सदस्यगण इन प्रकरणों की सुनवाई करेंगी. महिला आयोग की यह सुनवाई जिला पंचायत के सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से होगी। पारिवारिक विवादों सहित महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों के पक्षकारों को इस संबंध में पृथक से जानकारी भेजी जा चुकी है। महिला आयोग में महिलाओं से संबंधित दर्ज प्रकरणों जैसे- प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, मारपीट, संपत्ति विवाद, मानसिक प्रताड़ना, अपहरण, भरण-पोषण संबंधी विवादों का यथासंभव निपटारा किया जाएगा.