Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा, नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण

आकाशवाणी.इन

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम बोरिद में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने यहाँ पर 50 लाख रुपये के लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, कुर्मी भवन और पंचायत भवन का लोकार्पण किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि कथा सुनने के साथ ही कथा की बातों को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों को संस्कारवान बनाये। घर में राम को अवतरित करना हो तो माताओं को कौशल्या बनना पड़ेगा।

मंत्री श्री वर्मा ने प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने रामायण में बताए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करने लोगों का आह्वान किया। उन्होंने सुमधुर स्वर में मानस की पंक्तियों को उद्धृत किया। मंत्री जी ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के विकास कार्य के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। समारोह में पंचायत प्रतिनिधि और मानस प्रेमी जनता उपस्थित थे।