Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

बड़ी खबर:SECL के अधिनस्त गोदावरी कंपनी की एक वाहन में अचानक आग लग गई

आकाशवाणी.इन

कोरबा, एसईसीएल के अधिनस्त गोदावरी कंपनी की एक वाहन में अचानक आग लग गई । आग लगने की घटना के बाद से अन्य वाहनों के चालको में दहशत व्याप्त है । वाहन के चाक ने किसी तरह वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई है ।

सूत्रों की माने तो एसईसीएल कुसमुंडा में गोदावरी कंपनी मिट्टी निकलने का काम कर रही है । इसके लिए उनके आ एक वाहन लगे हुए है । बताया जा रहा है कि गुरुवार की अलसुबह लगभग चार बजे वाहन का चालक अपने वाहन से मिट्टी लेने जा रहा था ।

इसी दौरान वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई । जैसे ही वाहन से धुआं उठता चालक ने देखा तो चालक वाहन से कूद गया । और देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गई । आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसको काबू पाने कोई सामने नही आ सका ।

बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना खदान में होती आ रही है । जिसका कारण गाड़ियों की खराबी है खराब गाड़ियों से कोयला खदान से मिट्टी निकालने का काम लिया जा रहा है घटना शार्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है । फिलहाल घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है

लेकिन देखने वाली बात है कि आये दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए भी कम्पनी अपने कर्मचारियों के जान से खिलवाड़ करने का काम कर रही है । जिसका विरोध करने वाले कर्मचारियो को कंपनी के अधिकरी नॉकरी