C.G.BREAKING:BJP प्रदेश अध्यक्ष का पायलट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
सरगुजा/ आकाशवाणी.इन
👉बिलासपुर से अंबिकापुर जाते वक्त हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक प्रधान आरक्षक की मौत की खबर है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं, घटना गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे की बताई जा रही है.

दरअसल, आज से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अंबिकापुर रहे थे, इसी दौरान सरगुजा के उदयपुर के करीब पायलट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पायलट वाहन में चालक सहित कुल 4 पुलिस जवान सवार थे। दुर्घटना उदयपुर नर्सरी खरपारी नाला के समीप की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हाल जाना। यह दूसरा मौका है, जब प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
