KORBA जिले के लिए बजट रहा सुखमय, ऊर्जाधानी को मिली बड़ी सौगात…एल्यूमिनियम पार्क खुलेगा, कटघोरा से डोंगरगढ़ तक नई रेल लाइन सहित और भी बहुत कुछ खास….जानिए
आकाशवाणी.इन
कोरबा, प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद आज पेश किए गए बजट में कोरबा को 500 करोड़ की बड़ी सौगात मिली है। जिसमें कोरबा से लंबे समय से मांग की जा रही एल्युमिनियम पार्क भी शामिल है। इसके लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। एल्युमिनियम पार्क शहर में बंद हो चुके बिजली प्लांट की जमीन, दर्री में एफसीआई प्लांट की खाली पड़ी जमीन या फिर रिस्दी के पास देबु की जमीन पर खुलेगा। इसी तरह कटघोरा से डोंगरगढ़ तक नई रेलवे लाइन बिछेगी इसके लिए 300 करोड़ की भी घोषणा बजट में की गई है। रेल लाइन बिछने से इस पिछड़े हुए क्षेत्र में रेल सुविधा शुरू हो जाएगी। कोरबा से बिलासपुर के बीच इन्डस्ट्रीयल कॉरिडोर भी बजट में मिला है जिससे सड़क पर भारी वाहनों की चपेट में आने से मौत का सिलसिला थमेगा।
एल्युमिनियम पार्क बनने पर बढ़ेगा रोजगार का अवसर
बालको के स्मेल्टर प्लांट में एल्यूमिनियम तैयार होता है, एल्यूमिनियम पार्क के बन जाने से एल्यूमिनियम से तैयार होने वाले उत्पाद कोरबा में ही बन सकेंगे। एक ही जगह पर कई प्रकार के उत्पाद बनाए जा सकेंगे। इसके लिए स्थानीय और बाहरी उद्योगपति कोरबा में संयंत्र लगाने के लिए रूचि लेंगे। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर निर्मित होंगे।
लेमरू एलिफेंट कॉरिडोर के लिए 20 करोड़ की घोषणा
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने लेमरू एलिफेंट कारिडोर की अधिसूचना जारी की थी लेकिन राशि नहीं देने की वजह से बहुत सारे कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे इस वजह से आये दिन घटनायें बढ़ रही थी। मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसके लिए चिन्ता भी व्यक्त की थी, उन्होने सरकार के संज्ञान में इस विषय को लाया था। इसके फलस्वरूप सरकार ने बजट में 20 करोड़ की घोषणा की है।
कोरबा जिले को मिली ये सौगाते
◆ कटघोरा डोंगरगढ़ रेल लाईन 300 करोड़
◆ लेमरू एलिफेंट कॉरिडोर 20 करोड़
◆ एल्यूमिनियम पार्क 5 करोड़
◆ कोरबा से बिलाससपुर इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर 5 करोड़
◆ सतरेंगा में पार्क 5 करोड़
◆ तकनीक आधारित सायबर सेल थाना
◆ कोरबा, करतला में प्री-मैट्रिक छात्रावास
◆ कटघोरा परिवार न्यायालय में 19 नये पद सृजित व 50 लाख का प्रावधान
