Friday, March 28, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : धनबाई कुलदीप और बासुदेव दास माकपा से निष्कासित

आकाशवाणी.इन

रायपुर,  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य समिति ने कोरबा से पार्टी की राज्य समिति सदस्य धनबाई कुलदीप को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने, पार्टी में गुटबाजी करने, कटघोरा विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने तथा पार्टी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। माकपा राज्य सचिव एम के नंदी ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कांकेर जिले से पार्टी के पूर्व राज्य समिति सदस्य बासुदेव दास को भी पार्टी अनुशासन भंग करने तथा पार्टी से निष्कासित लोगों के साथ मिलकर गुटबाजी और पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त रहने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

माकपा नेता एम के नंदी ने बताया कि धनबाई कुलदीप और बासुदेव दास के निष्कासन की पुष्टि पार्टी की केंद्रीय समिति ने कर दिया है