युवाओं को ‘विकसित भारत’ के निर्माण में भाग लेना चाहिए: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
आकाशवाणी.इन
प्रधानमंत्री ने देशभर के 1 लाख से अधिक युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र सौंपे
रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा: केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती
अनुप्रिया पटेल
आरंग में आयोजित रोजगार मेले में केंद्र सरकार में 75 नये कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिला
रायपुर, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों में 46 स्थानों पर आयोजित ‘रोजगार मेला’ में वर्चुअल माध्यम से 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा रोजगार सृजन अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है, जिससे देश के सभी युवाओं को अपनी क्षमताओं को साबित करने के लिए समान अवसर सुनिश्चित हो सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कार्मिक भवन की आधारशिला रखने के बाद वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इससे कर्मियों के प्रशिक्षण और समन्वय में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि युवा कड़ी मेहनत और प्रतिभा के आधार पर अपना स्थान सुरक्षित कर सकें, इसके लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
के लिए भर्ती प्रक्रियाएँ
रोजगार मेले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 04, सीमा सुरक्षा बल के 09, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 01, डाक विभाग के 17, राजस्व सी.बी.आई.सी. के 10, एफसीआई एवं पीडी के 04 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
लेबर (ईपीएफओ) के 05, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 20 और उच्च शिक्षा के 05।
अतिरिक्त महानिदेशक (आई.पी.एस.) अमित कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (आई.पी.एस.) साकेत कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विजय शंकर पांडे, ग्रुप सेंटर रायपुर के कमांडेंट अजय कुमार सिंह, चयनित अभ्यर्थी एवं
केंद्रीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी समेत उनके परिजन मौजूद रहे।
