निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव सख्त, निर्माणाधीन घटिया पानी टंकी को तोड़ने का दिया आदेश
आकाशवाणी.इन
ग्रामीणों की शिकायत पर पानी टंकी का निरीक्षण, प्रमुख अभियंता को निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश
पानी की टंकी के निरीक्षण के दौरान उजागर हुई खामियां, जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई
गुणवत्ता से समझौता या विलंब बर्दाश्त नहीं : श्री साव
रायपुर, उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरूण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के देवराहट में निर्माणाधीन घटिया पानी टंकी को तोड़ने के निर्देश दिये हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री साव हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने देवराहाट दौरे के दौरान ग्रामीणों से घटिया निर्माण और विलंब की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्य स्थल पर गये और निरीक्षण किया.
उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद काम घटिया गुणवत्ता का और खामियों से भरा हुआ पाया गया।
नतीजतन, उप मुख्यमंत्री ने इसे ध्वस्त कर नये पानी टंकी के निर्माण का आदेश दिया.
निर्माणाधीन पानी टंकी को तोड़ने का काम शुरू हो गया है।
प्रमुख अभियंता ने भी अनुशंसा की है
टंकी निर्माण के दौरान हुई लापरवाही के आलोक में अभियंता प्रमुख ने घटिया पानी टंकी को ध्वस्त कर निर्धारित मानक को पूरा करते हुए नये टंकी का निर्माण कराने का निर्देश दिया है.
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ठेकेदार को तोड़फोड़ के दौरान उचित सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता के कारण जल जीवन मिशन की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
परिणामस्वरूप, ठेकेदार श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी को अगली सूचना तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित किसी भी कार्य में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाता है।
प्रमुख अभियंता ने मुख्य अभियंता बिलासपुर को संबंधित कार्यपालन अभियंता श्री आई.पी. के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस एवं आरोप पत्र तैयार करने हेतु निर्देशित किया है।
मंडावी, सहायक यंत्री एस.पी. सोनवानी एवं उपयंत्री श्री आई.एस.
कश्यप
