Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोंडागांव

CG Breaking:सुबह एक महिला की लहुलूहान और निर्वस्त्र अवस्था मे लाश मिली

आकाशवाणी.इन

कोण्डागांव, जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेठेमली पुल के पास बुधवार की सुबह एक महिला की लहुलूहान और निर्वस्त्र अवस्था मे लाश मिली है, नदी किनारे लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।पुलिस के द्वारा पूछताछ में पता चला कि महिला की पहचान छोटे ठेमली निवासी 43 वर्षीय दसो बाई नेताम पति घडवाराम नेताम के रूप में हुई है।

फरसगांव थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया महिला के सर में चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जाहिर कि जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतिका के पति व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फरसगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव मनच्युरी भेजकर आगे की करवाई में जुट गई है।