Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनजांजगीर-चाम्पा

Shivrinarayan Mela 2024 : स्नान-दान के साथ शुरू हुआ शिवरीनारायण का 15 दिवसीय मेला, भगवान के दर्शन करने लगा भक्तों का तांता

आकाशवाणी.इन

जांजगीर, प्रदेश का ऐतिहासिक शिवरीनारायण का पंद्रह दिवसीय माघी मेला आज से शुरू हो गई है। भगवान शिवरीनारायण मंदिर में माघी पूर्णिमा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। आज से श्रद्धालु महानदी में पुण्य स्नान कर भगवान शिवरीनारायण के दर्शन करेंगे। इस मौके पर शिवरीनारायण की महानदी में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।

वहीं आज से शिवरीनारायण में 15 दिवसीय मेले शुरूआत हो चुकी है। महानदी में माघी स्नान कर श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। भक्तीमय वातावरण में लोग भगवान नरनारायण के दर्शन के लिए हजारों लोग जुटे। माघी पूर्णिमा यानी आज महानदी के त्रिवेणी संगम में गंगा आरती भी होगी। इसे लेकर तैयारियां जोरो शोरों की गई है। बता दें कि, शिवरीनारायण को पुरी के भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान कहा जाता है। वहीं 15 दिनों तक लगने वाले शिवरीनारायण मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा।