Wednesday, March 19, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

काशी में आधी रात सड़कों का निरीक्षण करने निकले प्रधानमंत्री मोदी

आकाशवाणी.इन

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात गुजरात से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी जब बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो इस दौरान सीएम योगी, बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने एक रोडशो भी किया, जिस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। पीएम मोदी का काफिला जब बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्टहाउस के लिए बढ़ा तो रास्ते में पडऩे वाले शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर उनके वाहनों का बेड़ा रुक गया, जिसमें से निकलकर पीएम मोदी ने फोरलेन का निरीक्षण किया। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कुछ देर सड़क पर टहलने के बाद पीएम मोदी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए निकल गए।