Friday, March 28, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इन

CG News :नक्सलियों के बूबी ट्रैप में फंसा ग्रामीण, सुरक्षाबलों ने बचाया

आकाशवाणी.इन

बीजापुर, नक्सलियों के बूबी ट्रैप की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया है। दरअसल, कावड़गांव में नक्सलियों ने जवानों के लिए बूबी ट्रैप बिछाकर रखा था। इस ट्रैप की चपेट में आने से सोना नाम का एक ग्रामीण घायल हो गया है। CRPF 85 बटालियन के जवानों ने उसे कंधे पर लादकर 108 तक पहुंचाया।

बता दें कि, बूबी ट्रैप में किसी को मारने या नुकसान पहुंचाने के लिए एक डिवाइस का उपयोग किया जाता है। यह एक तरह का नुकीला डिवाइस है जिसका उपयोग शिकार के लिए किया जाता है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए यह ट्रैप बिछाया था। एक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया और घायल हो गया। फिलहाल जवानों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया है।