Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनजांजगीर-चाम्पा

राष्ट्रीय दिव्यांग व्हीलचेयर किक्रेट में शिरकत करेंगे जिले के खिलाड़ी

आकाशवाणी.इन

जिले के धनंजय यादव, अमित बरेट तथा सक्ती जिले के पीलाबाबू सतनामी का हुआ चयन

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ राज्य की टीम 15 से 19 मार्च स्थान गुजरात राज्य के महेसाना जिले में आयोजित संकलचंद राष्ट्रीय व्हीलचेयर किक्रेट टुर्नामेंट खेल का आयोजित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ियो का चयन किया गया है।

जिला खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस ने बताया कि जॉजगीर चाम्पा जिले के धनंजय यादव (कप्तान), अमित बरेट तथा सक्ती जिले के पीलाबाबू सतनामी का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य कि टीम नेशनल व्हीलचेयर किक्रेट टूर्नामेंट के लिए 12 मार्च को हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन से राज्य की राजधानी रायपुर रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान होगी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।