बीजापुर में नक्सलियों ने अपहरण के तीन दिन बाद ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, आठ मार्च को किया था अगवा
आकाशवाणी.इन
बीजापुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने अपहरण के बाद एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बीते आठ मार्च को ग्रामीण का अपहरण किया था। तीन दिन बाद नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। एएसपी बीजापुर ने इस घटना पुष्टि की है। यह मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है।
