Thursday, March 20, 2025
कोरबा न्यूज़खेल

“शांति कप” फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसईसीएल ने घुड़देवा को हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की माता जी के स्मृति में जिला फुटबॉल संघ कोरबा के द्वारा विगत सात दिनों से आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता स्वर्गीय (शांति कप) का 26 जनवरी को फाइनल मुकाबला एसईसीएल बॉयस सीनियर व घुड़देवा के मध्य काफी रोमांचक मुकाबला सेंट्रल स्टेडियम एसईसीएल में खेला गया.
जिसमें एसईसीएल बॉयज सीनियर की टीम विजय रही. सांसद श्रीमती महंत के हाँथो विजेता टीम को विनर ट्रॉफी व कैस प्राइज (₹11000) व उप विजेता टीम को रनर अप ट्रॉफी व कैस प्राइज (₹71000) दिया गया.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योत्सना चरणदास महंत (सांसद कोरबा) व विशिष्ट अतिथि हरीश परसाई, उषा तिवारी, शैलेंद्र सिंह पप्पी, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रदीप जायसवाल, आरिफ खान, रेखा त्रिपाठी, रेशमी सिंह जी रहें.
सांसद ने जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्व शांति कप (फुटबॉल) प्रतियोगिता का प्रशंसा किए व प्रायोजक मध्ययंती स्पोर्ट्स सोसाइटी को अच्छे आयोजन के लिए बधाई व शुभकामना दी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा, तरुण गोस्वामी, महेंद्र सिंह, अशोक लोध, राजेंद्र सिंह, वीर सिंह, विजय यादव, पवन गुप्ता,अरविंद सिंह, पवन विश्वकर्मा, बृजभूषण प्रसाद, राकेश पंकज (जिलाध्यक्ष शहर युवा कांग्रेस), राजेश यादव, सुनील निर्मल कर, विवेक श्रीवास, अनवर राजा, सुजीत बर्मन, इरफान खान, व भारी संख्या में खेलप्रेमी, खिलाडी, उपस्थित रहे.