Saturday, March 29, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

कोरबा ब्रेकिंग : वृद्ध की हत्या से गांव में फैली सनसनी, पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसमे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की खबर से ग्राम भालूसटका में सनसनी व्याप्त है। हत्या की सूचना पर एसपी सिद्दार्थ तिवारी मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के भालू सटका में बुजुर्ग श्यामलाल की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ उसकी पत्नी रहा करती थी। बताया जा रहा है कि मौत दोपहर में ही हो गई थी जबकि इसकी सूचना देर शाम को पुलिस को दी गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी है और अत्यधिक रक्तसाव हो चुका है। उसका शव घर से बाहर परछी के पास मिला है। मामले की गंभीरता को देखते खुद एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। यहां डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।