ये दिखये👉गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज को 5 फिट की लकड़ी में फहराया, ऐसे हैं ये पंचायत के जिम्मेदार…
छत्तीसगढ़/कोरबा/ आकाशवाणी.इन
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा को पूरे सम्मान के साथ पहनाने और सम्मान के साथ झंडा अवरोहण करने का विधान है। इसका पालन करते हुए ही राष्ट्रध्वज को ससम्मान फहराना होता है लेकिन इसमें लापरवाही भी उजागर होती रही है.

एक ऐसा ही मामला कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा व पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी हरदी बाजार क्षेत्र में सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत भलपहरी के प्रांगण में तिरंगा ध्वज को एक डंडा में फंसा कर जमीन में गाड़ कर ध्वजारोहण की औपचारिकता को निभाया गया है. यहां के नजारे को देखकर ही समझा जा सकता है कि ग्राम पंचायत के लिए प्रशासनिक तौर पर जिम्मेदार सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते सरपंच ने राष्ट्रीय पर्व मनाने को लेकर उसकी गरिमा का ख्याल नहीं रखा। ध्वजारोहण के लिए परिसर में एक चबूतरा तक निर्माण नहीं कराया जा सका और ना ही ऊंचाई पर लहराने के लिए इन्हें लोहे का पाइप आदि नहीं मिल सका.
ग्राम सरपंच व सचिव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए न तो चबूतरा बनवाया न तो एक पाईप की व्यवस्था की बल्कि एक छोटे से लकड़ी जिसकी लंबाई महज 5 फ़ीट होगी,को जमीन में गाड़ कर उसमें झंडा रोहण कर छोड़ दिया। झंडारोहण के बाद नियम है कि इसे सूर्यास्त से पूर्व उतारा जाना चाहिए लेकिन यह तिरंगा ध्वज सुबह से शाम-रात तक और आज भी मौके पर नजर आया। यहां पर गाय, बैल विचरने के साथ छोटे-छोटे बच्चे खेलते दिखे। इस तरह से पंचायत सचिव व सरपंच के द्वारा राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है। इसके लिए ग्राम वासियों ने भी आपत्ति करते हुये इसे अपमान कहा है.
