Saturday, April 19, 2025
NATIONAL NEWSNEW DELHIआकाशवाणी.इन

Lok Sabha Election 2024 : आज कार्यभार संभालेंगे दोनों चुनाव आयुक्त, लोकसभा चुनावों की घोषणा किसी भी वक्त संभव

आकाशवाणी.इन

नई दिल्ली, चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू की नियुक्ति के बाद उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त किया जा सकता है। ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालेंगे।

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। इस चयन के लिए बनी समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगी।

मामले की सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई, जेबी पार्डीवाला और मनोज मिश्रा शामिल हैं।