Sunday, March 23, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबलोदा बाजार

भाटापारा के एसके राइस इंडस्ट्री के संचालकों की दबंगई सामने आई…अपने कर्मी चोरी का आरोप लगाकर बडे़ ही बेरहमी से बेल्ट और लाठी से मारा

आकाशवाणी.इन

बलौदाबाजार, भाटापारा के एसके राइस इंडस्ट्री के संचालकों की दबंगई सामने आई है. जहां कार्यरत वाहन चालक और उसके साथियों की चावल चोरी का आरोप लगाकर बडे़ ही बेरहमी से बेल्ट और लाठी से मारा है.

वहीं घटना की रिपोर्ट लिखाने गए प्रार्थी की भाटापारा ग्रामीण पुलिस पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं किया पर चालक संघ के सामने आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घायल चालक परमेस्वर लहरे सहित साथियों ने अपना जख्म दिखाया है. उसके पीठ पर मारपीट के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद वाहन चालकों में राइसमिल संचालकों के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।