Sunday, March 30, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनजांजगीर-चाम्पा

शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेला भेज

आकाशवाणी.इन

शिवरीनारायण, शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला शिवरीनारायण का है।पुलिस के अनुसार किशोरी ने 6 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि भिलौनी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर निवासी सुरेश तुरकाने ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 376, 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । इसके बाद से आरोपित युवक सुरेश तुरकाने फरार हो गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सुरेश तुरकाने अपने गांव में ही है। पुलिस गांव पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।