निजात अभियान का असर: महिलाओं ने कहा एसपी साहब हमारे गाँव को नशा मुक्त करना है, आपकी मदद चाहिए…
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
जिला पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से प्रभावित होकर कई गांव व ग्रामीणों ने नशे से तौबा कर ली है, वहीं नशा का त्याग कर स्वस्थ्य जीवन का आनंद ले रहे ग्रामीण दूसरों को भी नशे से दूर रहने प्रेरित कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला निजात अभियान से प्रेरित होकर फिर सामने आया है जहाँ ग्राम पंचायत ढुरेना का है जहाँ की महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुँचकर पुलिस अधीक्षक को गांव में फैले नशे के जाल से अवगत कराते हुए गांव को नशा मुक्त करने के लिए कदम बढ़ाया है इसमें पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने भी महिलाओं की बात सुनकर अवैध नशे के कारोबार को बंद कराने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.
👉अधिवक्ता शिव चौहान के नेतृत्व में शिकायत व मांग लेकर पहुंची महिलाऐं
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में ग्राम पंचायत ढुरेना विजयनगर महंत मोहल्ला की महिलाओं ने उल्लेख किया है कि नशा के विरूद्ध ग्राम में महिला संगठन का गठन किया गया है। पंचायत में किशोर, नवयुवक एवं बुजुर्ग दशा के आदी होते जा रहे हैं। जिससे आए दिन अशांति की स्थिति निर्मित हो रही है। यदि समय रहते इस बुराई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भविष्य में गंभीर स्थिति निर्मित हो जाएगी। महिलाओं ने कहा कि निजात अभियान से प्रभावित हुए हैं। हमने ठाना है कि नशा के विरूद्ध आवाज उठाकर लोगों को नशा से बचाने का प्रयास करेंगे, परंतु कुछ नशा करने वाले लोग देख लेने एवं अन्य तरह की धमकी दे रहे हैं। महिलाओं ने नशा के विरूद्ध लड़ाई में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग देने की मांग की है, ताकि सामाजिक बुराई को दूर करने में सफलता मिल सके। शिकायत करने वाली महिलाओं में श्रीमती अशोक महंत, लता महंत, संध्या महंत, सोनम महंत, आनंदि महंत, लेकेश्वरी बाई, उर्मिला बाई, यशोदा बाई, तुलसा बाई, संतोषी बाई, रामायण बाई, चमेली बाई, रामायण बाई, बहरतिन बाई, सुभद्रा चौहान, नीरा बाई, हिरोदिया बाई, ललिता बाई शामिल हैं.
