Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायगढ़

JSW कंपनी से 275 किलो कॉपर चोरी मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

भूपदेवपुर पुलिस ने आरोपियों से 275 Kg कॉपर टूवर और स्कार्पियो वाहन जप्त कर भेजा रिमांड पर।

रायगढ़, थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी से कल दिनांक 23 मार्च की रात्रि तीन व्यक्ति प्लांट के ब्लास्ट फर्नीस के पास से 275 किलो कॉपर टूवर की चोरी कर अपने स्कॉर्पियो वाहन में लोड कर भाग रहे थे जिन्हें प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी

तत्काल थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी – (1) प्रकाश प्रधान पिता जगदीश प्रधान उम्र 31 साल निवासी इंदिरा निवास किरोड़ीमल नगर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ (2) रामकुमार अगरिया पिता सुकरू अगरिया उम्र 32 साल निवासी उच्चभिट्ठी थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ (3) विनोद खलखो पिता समवेल खलखो उम्र 36 साल निवासी रेलवे कॉलोनी किरोड़ीमल नगर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । चोरी को लेकर कंपनी के सुरक्षा अधिकारी के रिपोर्ट पर आरोपियों पर चोरी का अपराध 41/2024 धारा 380,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपियों से विधिवत तीन नग कापर टूवर 275 किलो लगभग कीमती 1,65,000 रूपये एवं स्कार्पियों क्रमांक CG-13 A8503 वाहन की जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी कार्रवाई में निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्णा वारे, विजय पटेल, भुजबल जांगडे और मनोज यादव की विशेष भूमिका रही है ।