Friday, March 21, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaअम्बिकापुरआकाशवाणी.इन

CG Crime :शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार…

आकाशवाणी.इन

अंबिकापुर, शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती हो जाने पर उसे छोड़ देने के मामले में एक आरोपी को लुंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। जानकारी के अनुसार 6 मार्च को थाना लुण्ड्रा में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी युकेश मुण्डा, उम्र 21 वर्ष निवासी बंधा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा से विगत एक वर्ष से इंस्टाग्राम के माध्यम दोस्ती हुई थी, और मोबाईल फोन से भी बातचीत हुआ करती थी। वे एक-दूसरे को पसंद करते थे। लगभग 3-4 माह बाद अक्टूबर 2023 में पीड़िता और आरोपी युकेश मुण्डा पहली बार अम्बिकापुर बस स्टैण्ड के पास मिले थे। 5 अक्टूबर 2023 को युकेश मुण्डा उदारी मोड़ के पास पीड़िता से मिलने आया था, उसी दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता को बोला गया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं।

यह कहकर बुलगा (कर्चाडांडपारा) स्कूल के पीछे रात्रि करीब 10 बजे पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद नवम्बर में दुबारा शारीरिक संबंध बनाया, जिससे पीड़िता 5 माह की गर्भवती हो गई है। नवम्बर 2023 में ही पीड़िता को आरोपी अपने घर लखनपुर ले गया था, उस दौरान पीड़िता आरोपी के घर में करीब 2 सप्ताह तक रूकी थी। आरोपी युकेश के माता-पिता के कहने पर रिश्तेदार मामा-मामी, उसकी मौसी पीड़िता को घर छोड़ने आये थे। इस बात को पीड़िता द्वारा घर में अपने सहेली के घर में रहना बतायी थी। पीड़िता द्वारा गर्भवती होने की बात आरोपी युकेश मुण्डा को बताने पर लगातार घर ले जाने की बात करता रहा। अंत में आरोपी को पीड़िता को अपने पास रखने से मना कर दिया और अपना मोबाईल बंद कर दिया। जिस पर थाना लुण्ड्रा में सदर धारा 376(2)(ढ) भादसं का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण पंजीबद्व उपरांत पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी युकेश मुण्डा का पता-तलाश/गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था, तथा लगातार मुखबीरी एवं तकनीकी माध्यम से भी प्रयास किया जाता रहा, किन्तु आरोपी द्वारा हमेशा अपना जगह बदलने के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि वह होली मनाने के लिए अपने घर बंधा, लखनपुर आ रहा है, जिसे अंत में पीछा करते हुए मठपारा अम्बिकापुर में पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

युकेश मुण्डा, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बंधा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा (छ.ग.)

कार्रवाई में थाना लुण्ड्रा से प्रधान आरक्षक प्रबोध मिंज, चौकी रघुनाथपुर से आरक्षक राकेश एक्का, अरविंद तिवारी, इदरिश खान, उमेश खुंटिया इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।