Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबलरामपुर

CG News :सड़क किनारे घायल पड़ा था युवक, गुजर रहे डॉक्टर ने बचाई जान…

आकाशवाणी.इन

बलरामपुर, जिले के सामरी थाना क्षेत्र के सबाग चौकी अंतर्गत ग्राम नहलू निवासी राम लाल नागेसिया पिता कन्हाई नागेसिया सबाग से ज़लज़ली रोड पर बाइक से अनियंत्रित होकर टूटे पेड़ के पास घायल हो कर गिरा पड़ा था। उसी समय सबाग उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर अनिल पाठक वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर उस घायल लड़के पर पड़ी। उन्होंने तुरंत नजदीक गांव के ही जयप्रकाश यादव एवम नवाडीह के सत्यम यादव को फोन करके घटना की जानकारी दी और तत्काल मदद हेतु बुलाया।

दोनों युवकों ने स्थिति को समझते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र सबाग लाया। युवक के सर पर गंभीर चोट आई थी और सर पर 10 टांके लगे। उचित इलाज होने के कारण युवक को होश आया जिससे उसकी जान बच सकी। वही इस घटना से ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी अनिल पाठक एवम जयप्रकाश यादव, सत्यम यादव का आभार जताया।