Wednesday, April 2, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

महतारी वंदन योजना का पैसा अब 1 अप्रैल को नहीं मिलेगा, मुख्यमंत्री ने बताया कब मिलेगा, आइए जाने कब आएगा आपके खाते में पैसा

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने देती है. अप्रैल में 1 तारीख को दूसरी किस्त महिलाओं को मिलने वाली थी, लेकिन अब 1 अप्रैल को सरकार महिलाओं को पैसा नहीं देगी. सीएम साय ने इसकी वजह वित्तीय वर्ष खत्म होना बताया है. साथ ही सीएम साय ने पैसे देने की तारीख भी बताई है.

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा, 1 अप्रैल को महिलाओं को पैसे देने का वादा किया था, लेकिन 1 अप्रैल को पैसा नहीं दे पाएंगे. क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है. 1 अप्रैल को छुट्टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अब 2 या 3 अप्रैल को को महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे.।