ठेका कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा
आकाशवाणी.इन
कोरबा, बिजली ठेका श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के विष्णुदेव सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी व कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान बिजली ठेका कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। 65 साल की जॉब सिक्योरिटी से बिजली ठेका कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने पहल की जरूरत बताई। बिजली ठेका श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री दर्शन कुमार रजक, जिला सचिव राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष वितरण कंपनी ललित बरेठ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में अन्य बिजली ठेका कर्मी शामिल रहे। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अनियमित बिजली ठेका कर्मियों के हित में निर्णय लेने ऊर्जा विभाग ने कमेटी बनाई है, उक्त कमेटी में ऊर्जा विभाग के एक सदस्य को भी रखने की मांग की है। जिस पर वित्त मंत्री ने उचित पहल का आश्वासन दिया है। साथ ही 7 अप्रैल को कोरबा जिले में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बिजली ठेका कर्मियों के हित संबंधी मुद्दे को रखने कहा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरूण साव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्री के मौजूद रहने की जानकारी दी।
