Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबिलासपुर

सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराते आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार तलवार जप्त।

बिलासपुर,  लोकसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नजर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा असामाजिक तत्वों और समाज में शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 30.03.2024 के शाम को थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिली की ग्राम रानीसागर रोड में एक अज्ञात व्यक्ति तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर ग्राम रानीसागर रोड में सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराते आरोपी अश्वनी कुमार बंजारे के कब्जे से धारदार तलवार जप्त कर थाना लाकर विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा और आरक्षक रवि राजपूत ,विश्वजीत खूँटे एवं सुनील पटेल सक्रिय रहे।

आरोपी – अश्वनी कुमार बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 20 साल साकिन रानीसागर कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाज में असमाजिक तत्व एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर अपराध पर रोक लगाना है।