Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

शराब घोटाले में EOW ACB का बड़ा एक्शन, महापौर एजाज ढेबर के भाई गिरफ्तार…मिलने पहुंचे महापौर एजाज ढेबर, मीडिया को बयान देने से किया इनकार

आकाशवाणी.इन

रायपुर, शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। अरविंद सिंह के बाद अनवर ढेबर भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अनवर देवर महापौर एजाज ढेबर के भाई हैं। ईडी ने अनवर ढेबर को शराब घोटाले का किंगपिन बताया था। Ed के पत्र पर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने केस दर्ज किया है।

गिरफ्तारी के बाद भाई अनवर ढेबर से मिलने के लिए महापौर एजाज ढेबर Eow ऑफिस पहुंचे। जहां वे Eow ऑफिस में करीब आधा घंटा रहे।इसी दौरान भारी संख्या में मीडिया कर्मी भी वहां पहुंचे हुए थे। लेकिन महापौर ढेबर ने मीडिया को बयान देने से इनकार कर दिया और वे वहां से निकल गए। आपको बता दें कि आज कुम्हारी टोल प्लॉजा के पास से अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है। ताजा जानकारी मिलने तक EOW-ACB के दफ्तर में पूछताछ जारी है।