Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन, कोरबा (NTPC Korba) के बिजली उत्पादन में गिरावट आई

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन, कोरबा (NTPC Korba) के बिजली उत्पादन में गिरावट आई है। निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ने के अलावा वित्तीय वर्ष 2022- 23 से भी कम उत्पादन दर्ज हुआ है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एनटीपीसी का 2600 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 21,175 मिलियन यूनिट (MU) बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था। संयंत्र से 20,516.97 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो सका। जबकि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 20,759.68 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था।

PLF में भी आई कमी

संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 प्लांट लोड फैक्टर (PLF) 89.84 प्रतिशत दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पीएलएफ 91.15 फीसदी था। हालांकि कोरबा संयंत्र का वित्तीय वर्ष 2023- 24 का PLF देश में स्थित एनटीपीसी के अन्य संयंत्रों के मुकाबले सबसे अधिक है।