जीवन की परीक्षाएँ निश्चित समय देकर नही आती- ब्रह्मकुमारी हेमा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
प्रजातिपा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की इन्दौर जोन (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा) की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमा का सम्मान व प्रवचन कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी संस्था के स्थानीय विश्व सद्भावना भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी हेमा तथा ब्रह्माकुमारी आकांक्षा का अन्य ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा पुष्पगुच्छ व मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
सभागार में ब्रह्माकुमारी हेमा ने कहा स्कुल की परीक्षा का दिनॉक तो ज्ञात हो जाता है समय रहते उसकी तैयारी भी कर लिया जाता है परंतु जीवन में आने वाली परिस्थितियाँ निश्चित समय देकर नही आता है। कभी भी अकस्मात् आ जाता है तो उसके लिए कौन सी तैयारी करनी होगी। कहा जाता है कि परिक्षाएँ आती है स्वयं को आगे बढ़ाने के लिए। परमात्मा के वचनो को स्मरण कराते हुए उन्होने कहा कि संसार के रचयिता स्वयं परमपिता परमात्मा कल्याणकारी है।
इस विश्व रूपी रंगमंच में जो भी हो चुका, हो रहा है या होने वाला है उसमें भी कल्याण समाया हुआ है।इस प्रकार के दृष्टिकोण को जीवन में धारण करें साथ ही परमात्म ज्ञान जिसमें जीवन जीने की कला समायी हुई है उसको निरंतर जीवन में अमल करे तो हर परिस्थितियों का सामना करने की व उस पर विजय प्राप्त करने की शक्ति सहज ही आ जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद को ब्रह्माकुमारी हेमा द्वारा ईश्वरीय स्लोगन फ्रेम उपहार स्वरूप दिया गया तथा गीतो के माध्यम से बंटी चावलानी ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की साथ ही सुश्री बरखा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूक्मणी, ब्रह्माकुमारी बिन्दू, ब्रह्माकुमारी लीना उपस्थित रही इनके साथ ही आसपास के क्षेत्रो से संस्था के भाई बहनों व शहर के गणमान्य नागरिको ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
