Sunday, March 30, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

सीएम साय का एमपी दौरा, विभिन्न सभाओं को करेंगे संबोधित

आकाशवाणी.इन

रायपुर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के दिग्गज नेता और कई प्रदेश के सीएम लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी के पसख में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय आज मंडला और डिंडौरी प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम साय सुबह 11.30 बजे मंडला जिले के सलवाह में जनसभा को संबोंधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय दोपहर 2.10 बजे डिंडोरी के बमानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। डिंडोरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम साय शाम 4.20 बजे डिंडौरी जिले के गोपालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।