Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

RAIPUR BREAK : अशोका बिरयानी के दो कर्मचारियों की मौत, गटर में मिली लाश…पत्रकारों से मारपीट व धक्का-मुक्की…

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी के मशहूर अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की लाश गटर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। गटर के अंदर दो लाश मिलने से बिरयानी सेंटर में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई सब यही सोच रहे कि आखिर दोनों की मौत कैसे हुई? किसी ने उन्हें मारा या फिर गटर की सफाई के दौरान दोनों जहरीले गैस की चपेट में आने से दम तोड़ दिए?

मृतकों की पहचान अशोका बिरयानी में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन के रूप में हुई है। दोनों इलेक्ट्रिशियन से आखिर गटर की सफाई क्यों कार्रवाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।

वहीं इस घटना का कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ यहां के कर्मियों द्वारा मारपीट,धक्का-मुक्की की घटना को अंजाम दिया गया। 0 जानिए पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अशोका बिरयानी की है। आज सुबह बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की लाश गटर में मिली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अशोका बिरयानी होटल में काम करते थे कर्मचारी मृतकों की शिनाख्त डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19साल निवासी खमहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा निवासी था। बताया जा रहा है कि तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी के कर्मचारी बिना कोई सेफ्टी के गटर में साफ सफाई करने उतरे थे। इस दौरान शायद गड्ढे में जहरीले गैस के संपर्क में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई होगी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।