Saturday, April 19, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

CM Vishundeo Sai Visit : आज MP दौरे पर रहेंगे सीएम साय, इस बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को करेंगे संबोधित

आकाशवाणी.इन

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं कल यानी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। जो कि 21 राज्यों की 102 सीटों पर कराया गया। चुनाव को लेकर नेता मंत्री समेत कई बड़े चेहरे अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वैसे ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज एमपी दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों शामिल होंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज एमपी दौरे पर जाएंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगें और इसके बाद सीएम साय कटनी, पन्ना जिले के प्रवास पर रहेंगे। वहीं दोपहर 12.30 बजे कटनी जिले के बोहरीबंद में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.35 बजे पन्ना के कलदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।