Thursday, March 20, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इनमध्यप्रदेश

छोटे भाई ने बनाया बड़े भाई – भाभी का अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया के जरिए देता था धमकी, नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज

आकाशवाणी.इन

इंदौर, तिलक नगर क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 16 वर्षीय किशोर पर ब्लैकमेलिंग, धमकी का आरोप लगा है।नाबालिग के बड़े भाई ने ही एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि नाबालिग ने अपने बड़े भाई और भाभी का अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया। अब वह इंस्टाग्राम पर धमका रहा है।

तिलकनगर पुलिस के मुताबिक मामला स्कीम-140 क्षेत्र का है। 21 वर्षीय युवक ने 16 वर्षीय भाई के विरुद्ध शिकायत की थी। गुरुवार को फरियादी पत्नी के साथ थाने आया और बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को आपत्तिजनक वीडियो भेज रहा है। वह वीडियो देखते ही डिलिट भी कर देता है। उसने बताया कि जिस आइडी से वीडियो भेजे जा रहे वह उसके छोटे भाई की है।

पुलिस ने जांच कर आइटी एक्ट की धारा भी लगा दी। आरोपित की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया। टीआइ अजय नायर के मुताबिक, वीडियो पत्नी-पत्नी का है। उसने संभवतः मोबाइल से ही वीडियो बनाया है।

टीआइ के मुताबिक, दोनों भाईयों में विवाद भी चल रहा है। एक भाई मां तो दूसरा पिता के पास रहता है। छोटे भाई ने इसी विवाद में वीडियो बनाया है। आरोपित किशोर नशा भी करता है। हो सकता है उसने रुपयों की मंशा से वीडियो बनाया हो। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस संबंध में भी पूछताछ करेगी।