Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनदुर्ग

प्रेम – प्रसंग के चलते युवक ने लगाई फांसी, कमरे में लटकती मिली लाश, तीन दिन से किया था खुद को बंद

आकाशवाणी.इन

दुर्ग, युवक ने प्रेमप्रसंग के कारण आत्महत्या कर ली, मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार में 18 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है. वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि जवाहर नगर आईएचएसडीपी कालोनी अटल आवास निवासी शुभांसु ठाकुर (18वर्ष) ने अपने कमरे में सीलिंग फैन में गमछा के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. पंचनामा कर शव को सुपेला स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन दिन से कमरे में अपने आपको बंद कर रखा था. इस पर शुभांसु के परिजनों ने उसे आवाज दी. कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह दरवाजा खोला और अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए. परिजनों को युवक सिलिंग फैन में फंदे पर झूलते मिला.परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक का किसी युवती से प्रेम-प्रसंग था।