देखें वीडियो : “देश भर में हमने प्रचार किया, एक परिवर्तन का माहौल है…” – सचिन पायलट
आकाशवाणी.इन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “देश भर में हमने प्रचार किया, एक परिवर्तन का माहौल है… लोग परिवर्तन चाहते हैं, वे उन्हीं पुराने जुमलों और वादों से ऊब चुके हैं… उत्तर भारत में जहां भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है वहां मुझे सबसे ज्यादा बदलाव की आहट दिख रही है…”
#WATCH बिलासपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "देश भर में हमने प्रचार किया, एक परिवर्तन का माहौल है… लोग परिवर्तन चाहते हैं, वे उन्हीं पुराने जुमलों और वादों से ऊब चुके हैं… उत्तर भारत में जहां भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है वहां मुझे सबसे ज्यादा बदलाव की… pic.twitter.com/pvBJxtjhmL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
