Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

15वीं राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल 4 मई को

आकाशवाणी.इन

बुशु एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा राजनांदगांव में आयोजित 15 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कोरबा जिले की टीम का चयन ट्रायल का आयोजन 4 मई को सुबह 8 से 11 बजे तक किया जाना है। कोरबा जिला वूशु एसोसिएशन के सी ई ओ सियाराम बंजारे ने बताया कि उक्त सलेकशन ट्रायल में जिले के सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ी नि:शुल्क भाग ले सकते है।

खिलाड़ियों को सेफ्टी इक्यूपमेंट, आधार कार्ड,,जन्म प्रमाणपत्र अपने साथ लेकर प्रतियोगिता स्थल पर लाना होगा। चयन ट्रायल में पर्यवेक्षक के रूप में ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

राज स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान एवं सचिव डी सुरेश क्रिस्टोफर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिले के खिलाड़ी चयन ट्रायल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सियाराम बंजारे 8109305218, जुनैद आलम 8871264379 , महेंद्र पासी से संपर्क कर सकते हैं।