Monday, March 31, 2025
NATIONAL NEWSNEW DELHIआकाशवाणी.इन

Congress Press Conference: ‘ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी’, लोकसभा इलेक्शन के नतीजों को लेकर बोले राहुल गांधी- VIDEO

आकाशवाणी.इन

Congress Press Conference: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी. इस चुनाव में सबसे गरीब लोगों ने मोदी के खिलाफ वोट किया है. जब-जब पीएम मोदी के जीत की चर्चा होती है, अडानी-अंबानी के शेयर बढ़ जाते हैं और जैसे ही हार की चर्चा होती है शेयर धड़ाम हो जाते हैं.

इसका मतलब है कि इनका उनसे पर्सनल रिलेशन है. मैं वायनाड और अमेठी दोनों सीटों के वोटर्स का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. पार्टी से चर्चा के बाद तय करूंगा कि कौन सी सीट छोड़नी चाहिए. सरकार बनाने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. वहां ये सवाल उठाए जाएंगे और उनका जवाब दिया जाएगा. हम अपने गठबंधन सहयोगियों से पूछे बिना कोई बयान नहीं देंगे.

‘ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी’